भोजपुरी स्टार रितेश पाण्डेय का धूम मचाने वाला गाना ‘झुमका टूटल हो’ जारी

Entertainment

Eksandeshlive Desk
रांची : भोजपुरी स्टार रितेश पाण्डेय और लोकप्रिय म्यूजिक लेबल सारेगामा (हम भोजपुरी) द्वारा आज धूम मचाने वाला शानदार गाना ‘झुमका टूटल हो’ जारी कर दिया गया है। गाने को रितेश ने आरोही भारद्वाज के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के गीतकार पवन पाण्डेय हैं। गाने में एडिशनल लिरिक्स राजा केसरी ने दिए हैं, डी ओ पी योगेश सिंह है और एडिटर आनंद कुमार संतु है, जबकि संगीतकार सैफ अली है। मिक्सिंग आदिल रिजवी ने किया है और डायरेक्टर कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा है। यह सुपरहिट हिन्दी गाना, ‘झुमका गिरा रे’ और ‘व्हाट झुमका’ का भोजपुरी अन्दाज में बनाया गया वर्जन हैं जिसमें भोजपुरिया स्वैग दिख रहा है। गाने की मेकिंग बॉलीवुड स्टाइल में हुई है और इसका निर्माण भव्यता के साथ किया गया। गाना बेहद खूबसूरत और मजेदार है, जो वायरल होना शुरू हो गया है। गाने में रितेश और सपना चौहान की केमेस्ट्री आकर्षक है। ‘झुमका टूटल हो’ एक विशुद्ध भोजपुरी गाना है, जो ‘सारेगामा- हम भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।