भूटान में स्वर्ण पदक जीत कर आए दिव्यांगजन खिलाड़ियों से राज्यपाल ने की मुलाकात

States

Eksandeshlive Desk
रांची : भूटान में पारा थ्रो बाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों से माननीय राज्यपाल ने की मुलाकात और उनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए जीत के लिए हदिर्क बधाई दी। इस मुलाकात के दौरान भारतीय टीम के कप्तान मुकेश कंचन, सनोज महतो और महिला टीम से महिमा उरांव,असुंता टोप्पो एवं पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के उपाध्यक्ष पतरस तिर्की उपस्थित थे।