Ketu Singh
बरकाकाना/रामगढ़: झारखंड सरकार की योजना आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम शुक्रवार को पीरी पंचायत के सचिवालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद विशिष्ट अतिथि पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता शामिल हुए। मंच संचालन कयामुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत सुदूरवर्ती गांव के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित की गई है। ताकि समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों तक सरकारी अधिकारी पहुंचकर उनकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में कौशल कौशल विकास योजना, मनरेगा, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, कृषि पशुपालन, स्वस्थ सहित कई तरह की स्टाल लगाई गई थी। जहां ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गई। बड़कागांव विधायक काफी विलंब से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जिस कारण ग्रामीणों को घंटो इंतजार करना पड़ा। मौके पर मुखिया नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य पैरों देवी, गोविंद बेदिया, टिकेंद्र बेदिया, आजाद बेदिया, शीतल बेदिया, चितरंजन दांगी, सरस्वती देवी, सहित के लोग उपस्थित थे।