भारतीय सेना में भर्ती के लिए एक और मौका, जानिए कैसे कर सकते हैं Apply

States

Ranchi: अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं और आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो आपके लिए एक और मौका है. भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (Online Common Entrance Test) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है. झारखंड के सभी 24 जिलों से संबंधित योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है.

साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवार पात्र

अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर, अग्निवीर तकनीकी, ट्रेडमैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग सेना चिकित्सा कोर श्रेणियों में सहायक (पशु चिकित्सा) और सिपाही फार्मा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुला हुआ है. इसमें 01 अक्टूबर 2023 को साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के उम्मीदवार योग्य हैं.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मार्च

सेना में अग्निवीर बनने के लिए पहले 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का समय था, जिसे अब 20 मार्च 2023 कर दिया गया है. भारतीय सेना ने वर्ष 2023-2024 की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दी है. वहीं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मार्च होने से छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा. अप्रैल में होने वाली लिखित परीक्षा पास करने वालों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा. अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन किया जा सकता है. इसके साथ ही यहां सभी तरह की जानकारी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *