Eksandeshlive Desk
बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में रविवार काे बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में करीब 3 बजे क्रेन का रोप टूटने से लेडल अनियंत्रित हो गया और उसमें भरा हॉट मेटल छलककर जमीन पर फैल गया। अचानक उठी भयंकर आग की लपटों में तीन मजदूर झुलस गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया है। घायलों में ब्रजेश माथा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जबकि प्रवीण और ओम प्रकाश की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
हॉट मेटल जमीन पर जम जाने से पूरा क्षेत्र सील : हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार, हॉट मेटल जमीन पर जम जाने से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और उत्पादन पूरी तरह ठप है। प्रबंधन ने कहा है कि जमे हुए हॉट मेटल को काटकर हटाने के बाद ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। उत्पादन को जल्द से जल्द बहाल करने पर जोर दिया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। मामले की जांच करने की बात कही। गौरतलब है कि इससे पहले 29 अगस्त को भी बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा हुआ था, जिसमें हॉट मेटल की चपेट में आने से ठेका मजदूर विनय कुमार यादव की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद उच्च प्रबंधन ने दो जीएम को निलंबित किया था, जिन्हें जांच पूरी होने पर बहाल कर दिया गया था। अब महज एक माह बाद एसएमएस-2 में फिर ऐसा बड़ा हादसा हो गया है, जिससे श्रमिकों में गहरी चिंता व्याप्त है।