जापान के PM पर Bomb से हमला, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

States

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला हुआ. हमला उस दौरान हुआ जब वो सभा में भाषण दे रहे थे. बता दें कि हमला स्मोक बम (Smoke Bomb) से हुआ है. हालांकि, इस हमले में जापान के प्रधानमंत्री को कुछ हुआ नहीं है. प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल लिया है.

पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वाकायामा शहर में जापान के प्रधानमंत्री की सभा थी. वहां, पीएम भाषण देने वाले थे. लेकिन भाषण से ठीक पहले वहां ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट  होते ही वहां का पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. बिलास्ट होते ही सभा में मौजूद सभी लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

2021 में पीएम बने थे किशिदा

फुमियो किशिदा, 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे. बता दें कि वो जापान के लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष भी हैं. प्रधानमंत्री बनने से पहले किशिदा साल 2012 से 2017 तक विदेश मामलों के मंत्री थे. साल 2017 में उन्हें कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद दिया गया.

मार्च में आए थे भारत

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 20 मार्च, 2023 को भारत आए थे. इस दौरान उनका स्वागत पूरे गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी ने किया था. वहीं, जापान के पीएम ने राजघाट जाकर पुष्पांजलि अर्पित किया था.