बूथ का प्रबंधन हर हाल में मजबूत हो : राजेश ठाकुर

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil
रांची:
बूथ का प्रबंधन हर हाल में मजबूत होना चाहिए और प्रदेश प्रभारी को अवगत कराये कि कार्यकर्ता को उचित मान सम्मान मिले ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहें और जोश के साथ चुनाव समर के लिए कमर कस लें।
उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रांची लोकसभा समन्वय समिति की एकदिवसीय बैठक झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद में की गरिमामयी उपस्थिति में फेलिसिटी बैंक्विट बड़ा घाघरा डोरंडा रांची में मंगलवार को आयोजित कार्र्यक्रम में कही । सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारीगुलाम अहमद मीर साहब ने वोट का प्रतिशत पर ध्यान दिलाते हुए कार्यकतार्ओं में जोश भरा और बताया कि जहां भाजपा को सिर्फ 38 प्रतिशत वोट मिले हैं वहीं इंडिया गठबंधन को 62 प्रतिशत वोट मिले हैं प्रभारी महोदय ने आश्वस्त किया है कि लोकसभा से प्रत्याशियों के चुनाव में मूलवासी युवा चेहरा महिला एवं अनुभवी वरीष्ठ कांग्रेसजनों को भी ध्यान में रखा जाएगा। मीर साहब ने कार्यकतार्ओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अगर आप ठान ले तो भाजपा को उखाड़ फेंकेगें क्योंकि आप उनसे कहीं ज्यादा मजबूत हैं । पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पार्टी जिस किसी को उम्मिद्वार बनाती है। जीत दिलाने के लिए मैं अपनी भूमिका निभाउंगा। प्रदेश कयार्कारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी होने के साथ-साथ जल-जंगल और जमीन को अडानी के हाथों में सौपने की तैयारी में है साथ ही भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का आहवान किया। कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रांची लोकसभा पुरे झारखण्ड की दिशा और दशा तैय करती है। मौके पर उपस्थित खिजरी के लोक प्रिय विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देख में सुई से लेकर जहाज बानाने के काम किया जिसे आज भाजपा सरकार बेचने का काम कर रही है। उक्त जानकारी रांची जिला, ग्रामीण कांग्रेस कमिटी की महासचिव सह सोशल मीडिया कोर्डिनेटर एवं सोशल मीडिया कोर्डिनेटर, जगदीश चंद्र महतो ने दिया।