कैंब्रिज इंस्टिट्यूट आॅफ पोलिटेक्निक बहया के 9 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन

360° Education Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: सीआईपी के नौ विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन कैंब्रिज इंस्टिट्यूट आॅफ पोलिटेक्निक, बहया के नौ विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। दिल्ली की आईटी सेक्टर की कंपनी सनब्राइट मैन पावर सोलूशन्स प्रा.लि. ने इनका चयन टेक्निकल आॅपरेटर व क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद पर किया है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ कैलाश पति दत्ता ने बताया कि सभी विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस इंजीनिरिंग ब्रांच से हैं। विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 2.28 लाख का पैकेज मिलेगा। चयनित विद्यार्थियों में शेखर कुमार साहू, काजल कुमारी मंदीप कुमार, सचिन कुशवाहा, हर्ष कुमार शर्मा, अर्पिता सुमन, प्रियंका कुमारी श्याम कुमार व अभय मेहता का नाम शामिल हैं. कंपनी के एच.आर रिप्रेन्टेटिव राजीव सिन्हा ने विद्यार्थियों को आॅफर लेटर सौंपा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. भोला नाथ घोष, टीएनपी कोर्डिनेटर प्रो. चन्दन कुमार, शिक्षिका प्रो. सताक्षी सिंह, कौशिक चटर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।