झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों का बदला नाम, अब इस नाम से जाने जाएंगे

States

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उत्कृष विद्यालयों का निर्माण करवाया. इन स्कूलों की शाखियत यह है कि इन सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के तर्ज पर पढ़ाए होंगे. लेकिन अब इन स्कूलों का नाम बदला जा रहा है. इन स्कूलों का नाम बदलकर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कर दिया गया.बता दें पहले इसे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का नाम दिया गया था.

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर इसकी जानकारी साझा की. शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने बताया कि- आदर्श विद्यालय योजना से विभिन्न जिलों में विकसित किए गए सभी उत्कृष्ट विद्यालय अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं। सबके अलग-अलग नाम रहने से इन विद्यालयों की पहचान स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में नहीं बन पा रही थी। ऐसे में सरकार की सहमति के बाद अब इन स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा। लड़कियों के लिए चिह्नित उत्कृष्ट विद्यालयों का नाम सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स होगा। वहीं, जिला स्कूलों के नाम के पहले डिस्ट्रिक्ट लिखा होगा। शिक्षा सचिव ने झारखंड शिक्षा परियोजना (जेईपीसी) को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों को यू डायस कोड को संबद्ध कराने के लिए कार्रवाई करें।

अधिकारियों के अनुसार इन स्कूलों में नामांकन के लिए 56,000 से भी अधिक फॉर्म निकाले गए थे जिसमें अब तक 40,000 आवेदन आ चुके हैं.