झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बता दें जेएसएससी ने उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर बहाली करने का निर्णय लिया है. जेएसएससी ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए www.jssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क
बता दें इसके लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए देने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपए है. यह नॉन रिफंडेबल है. जिन उम्मीदवारों ने पिछली बार के विज्ञापन में आवेदन किया था, वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर फिर से आवेदन कर सकेंगे. उनको कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा व उम्मीदवार की उम्र सीमा की गणना 20-12-2021 से की जाएगी.
इस परीक्षा में लिखित 3 पेपर होंगे. पहला पेपर लैंग्वेज का होगा जिसमें कुल 120 प्रश्न होंगे. वहीं, दूसरा पेपर क्षेत्र एवं जनजातीय भाषा का होगा. तीसरा पेपर में सामान्य अध्ययन, झारखंड राज्य से संबंधित व सामान्य विज्ञान से संबंधित कुल 120 सवाल होंगे.
चयन प्रक्रिया
इसकी चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद लिखित परीक्षा होगी. तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट होगा.
बता दें अभ्यर्थी इन पदों के लिए 1 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.