by sunil
रांची : कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सत्र 2024-25 के लिए नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को एक सादे समारोह में दायित्व सौंपा गया। प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय और हाउस प्रमुखों ने प्रतिनिधियों को बेच और सैश सौंपा। अनमोल राज और आस्था चौधरी को सीनियर विंग जबकि रचित अहान मिश्रा और आद्रिका बनर्जी को जूनियर हेडगर्ल चुना गया है। पुष्कर कुमार मिश्रा और सानिया राजवंशी को स्पोर्ट्स, ईशान कालिंदी और अदिति भट्टाचार्य को कल्चरल तथा रचित इंदवार और सना शाहीद को असेंबली कैप्टन चुना गया है। मौके पर प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने कहा कि छात्र परिषद बच्चों में दायित्व निर्वहन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहली सीढ़ी होती है। विद्यालय की दैनिक गतिविधियों के निष्पादन में छात्र प्रतिनिधियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका तो होती ही है, वे अन्य बच्चों के लिए एकता और अनुशासन के प्रतिमान भी होते हैं। इससे पहले बच्चों ने गणपति वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रमों का संयोजन प्रेमलता कुमारी जबकि संचालन विनीत कौर ने किया। कार्यक्रम कों सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक निरंजन शर्मा, आकृति गुप्ता , प्रियेश जयसवाल, संगीत शिक्षक सतीश मिश्रा, मोनिका मुंडू सहित हाउस प्रमुखों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।