BJP के साजिश को नाकाम करने, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों का CM बुलाएं बैठक: वामदल

States

Ranchi: सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल सहित वामदलों की बैठक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय अल्बर्ट एक्का चौक रांची में  हुई. बैठक की अध्यक्षता डी सिंह ने की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य सचिव महेंद्र पाठक कहा कि देश में धर्म के नाम पर संप्रदायिक तनाव पैदा कर 2024 के लिए बहुसंख्यक मतों के ध्रुवीकरण कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी बेताब है. इसलिए देश के कई राज्यों में जहां पर धर्मनिरपेक्ष सरकार हैं, जनहित के कार्य कर रही है. उन्हें परेशान करने के उद्देश्य से कई हथकंडे अपना रही है.

रामनवमी जैसे त्योहार में बिहार के कई जिलों में झारखंड की कई जिलों में प्रयोगशाला बनाने की कोशिश की गई. चैत्र रामनवमी के त्योहार पर जिस तरह आरएसएस और उसके संरक्षण में चलने वाले उत्पाती संगठनों ने राज्य के सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे को कमजोर करने के लिए जिस तरह धार्मिक उन्माद और जहरीले अफवाह का सहारा लेकर सांप्रदायिक धुव्रीकरण का कुत्सित प्रयास किया उसे झारखंड के सजग नागरिकों ने ठुकरा दिया है.

वामदल इसके लिए राज्य की जनता को बधाई देता है

रामनवमी बीत जाने के बाद भी संताल परगना प्रमंडल के साहेबगंज  जिला मुख्यालय में उपद्रवियों द्वारा बार-बार अशांति उत्पन्न कर सद्भाव को कमजोर किए जाने का षडयंत्र किया जा रहा है, जिसकी वामदल कड़ी भर्त्सना करता है. भारतीय जनता पार्टी के साजिश को नाकाम करने के लिए राज्य के सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा है, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी धार्मिक स्थलों को अभिलंब सर्वदलीय बैठक बुलाकर राज्य में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करना चाहिए.

घटनाओं की त्वरित जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलायी जाए

सीपीआईएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि वामदलों ने धनबाद जिले के निरसा, जमशेदपुर और साहेबगंज में हुए घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि वहां घटी घटनाओं की त्वरित जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए. भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भट्ट ने कहा वामदलों ने राज्य के मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि वे इन घटनाओं पर प्रशासनिक कदमों के साथ-साथ राजनीतिक रुप से भी आगे बढें.

बैठक में ये रहे मौजूद

सीपीआई राज्य कार्यालय में संपन्न वामदलों की संयुक्त बैठक में भाकपा के राज्य सचिव  महेंद्र पाठक, भाकपा (माले) के राज्य सचिव मनोज भक्त और माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव के अलावा सीपीआई के डी. सिंह व अजय सिंह शामिल थे.