Eksandeshlive Desk
हंटरगंज: हंटरगंज प्रखंड में क्षेत्र मे लगातार हो रहे हैं चोरी की वारदात को देखते हुए हंटरगंज पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान मे दो संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम मे दोनों ने घटना मे अन्य साथियों के साथ संलिप्तता को स्वीकार किया है जिनके निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त एक होंडा साईन मोटरसाइकिल चार डीजे बॉक्स 2 एमप्लीफायर मशीन एक मिक्सर मशीन बैटरी इन्वर्टर बरामद किया गया। गिरफ्तार यूवकों में रोशन कुमार पिता जयराम पासवान उम्र लगभग 19 वर्ष विधि विरुद्ध किशोर दोनों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल मे थाना प्रभारी सनोज चौधरी नीतेश दुबे दिलीप यादव सुशील टुडू एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।