Eksandeshlive Desk
बड़कागांव: चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले सरगना को गिरफ्तार कर बड़कागांव पुलिस ने गिरोह का उद्वेदन किया है। इस दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार द्वारा एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि बड़कागांव थाना काण्ड संख्या 113/24, 03 मई 2024, धारा-379 भादवि में चोरी की गई अपाची मोटरसाईकिल न. जेएच-02बीइ -6984 के आरोप के संबंध में गुप्त सूचना मिली कि जसीम अंसारी, पिता सलिम अंसारी, साकिन-तरवाडीह, थाना जिला-लातेहार वर्तमान में टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी लेबर कॉलोनी में मोबाईल एवं कोलड्रीक का दुकान चलाता है। उक्त चोरी की गई मोटरसाईकिल उसके पास है तथा उसके साथ मोटरसाकिल चोरी का गिरोह में राजा अंसारी, अरसद अंसारी दोनो साकिन-कमता, थाना टंडवा, जिला-चतरा एवं विक्की कुमार, ग्राम झण्डा चौक टंडवा भी शामिल है। राजा, विक्की कुमार एवं अरसद अंसारी क्षेत्र से मोटरईसाकिल चोरी कर जसीम असारी को देते हैं और वह चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने का काम करता है। एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने आगे बताया कि उक्त सुचना के आधार मेरे निदेर्शानुसार इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बड़कागाँव अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा टंडवा थाना के सहयोग से एनटीपीसी लेबर कॉलोनी स्थित मोबाईल एवं कोलड्रींक का दुकान का मालिक जसीम अंसारी को पकड़कर पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में उनके द्वारा काण्ड में चोरी की गई मोटरसाईकिल के संबंध में बताया कि उनके सहयोगी राजा अंसारी, विक्की कुमार एवं अरसद अंसारी के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल को बड़कागाँव से चोरी कर मुझे दिया गया था, जिसे वह अपने घर ग्राम तरवाडीह में छुपाकर रखे हैं। इसके बाद उनके निशानदेही पर उक्त चोरी की गई मोटरसाईकिल को जसीम अंसारी का घर ग्राम-तरवाडीह, थाना जिला-लातेहार से बरामद किया गया है। उसके बाद जसीम अंसारी के अपराध स्विकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर बड़कागांव थाना काण्ड सं 145/24, 04 जून 2024, धारा-379 भादवि में चोरी की गई अपाची मोटरसाईकिल रजि० सं जेएच -02एएक्स -7027 को केरेडारी थाना अंतर्गत ग्राम पेटों के सुनसान झाडीनूमा स्थान से बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि रामनवमी एवं चुनाव को लेकर पूरी महकमा सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहने के कारण कार्रवाई में विलंब हो रही थी लेकिन अब सभी घटनाओं में सिलसिलेवार ढंग से अनुसंधान शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द ही बैंक ग्राहकों का चोरी की घटना,ड्रग्स एवं प्रतिबंध नशीली दवा विक्रेता एवं उपभोक्ता, के साथ-साथ क्षेत्र में सभी तरह के आपराधिक मामलों का उद्भेदन किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो की हत्या के खुलासा पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसपर भी अनुसंधान जारी है। बालू खनन एवं ढुलाई पर उन्होंने कहा कि खनन विभाग के साथ हम लोग को भी सरकार का पत्र मिलते हैं कार्रवाई होगी। एसडीपीओ ने बताया कि इस छापामारी दल में बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह जमादार हादी खान, बसंत प्रसाद, रामनिवास सिंह, दीपक रौशन लकड़ा, एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।