Eksandeshlive Desk
बड़कागांव : तपती गर्मी बड़कागांव की जनता त्रस्त है वही दूसरी ओर अधिकारी अपने आॅफिस में है मस्त है। यहां मरम्मत के नाम पर दनादन बिजली काटी जा रही है। यह सच है कि बिजली विभाग के द्वारा मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। परंतु यह समझ में नहीं आता कि जब बिजली विभाग के अधिकारियों को पता है कि गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है और अधिक देर तक बिजली काटने से जनता बेहाल हो जाती है तो फिर इसकी तैयारी गर्मी आने से पहले क्यों नहीं की जाती है। आपको बता दें कि बड़कागाँव क्षेत्र में पिछले महीने का अगर रिकॉर्ड देखें तो लगभग हर 2 से 3 दिन बाद बिजली की कुछ ना कुछ समस्या आ जाती है और 4 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे, कभी-कभी तो 24 घंटे तक बिजली काट दी जाती है। बिजली के अधिकारी जिस आॅफिस में बैठते हैं वहां की बिजली यदि 6 – 8 घंटे काट दी जाए तो अधिकारी परेशान नजर आयेंगे। परंतु यह बात उनकी समझ में नहीं आएगी, क्योंकि उनके आॅफिस में सरकारी व्यवस्था वाला जनरेटर और इनवर्टर एयर कंडीशन सुविधा के साथ लगा रहता है। बड़कागांव में एक कंपनी है एनटीपीसी जो कोयला खनन का कार्य करती है, बिजली व्यवस्था को लेकर मानो बड़कागांव के लिए इस कंपनी की कोई जिमेवारी हीं नहीं है। बड़कागांव की जनता का बिजली के अभाव में भले जान निकल जाए परंतु एनटीपीसी का कन्वेयर बेल्ट चलाने के लिए बिजली सप्लाई बंद नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उन्हें तो बिजली बेचनी है और केवल व्यापार करना है। बड़कागांव के लोग तो मानो पूरे देश को कोयला देने का ठेका ले रखें है।
खैर आज जो दिन भर बिजली काटी गई इसका कारण यह था, कि बड़कागांव में बिजली समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग के द्वारा गुरुवार दोपहर लगभग 11:30 बजे से लेकर देर 5:45 बजे शाम तक बिजली मरम्ूमत कार्य किया जा रहा था। जिसके कारण लगभग 6 घंटे तक बिजली बंद रही। बिजली बंद रहने के कारण बड़कागांव बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़कागांव से लेकर डेमोटांड़ तक 33000 बिजली करंट तार में बिजली तार को अवरुध करने वाली पेड़ों की टहनियों को काट छांटकर दुरुस्त किया गया। ताकि बिजली दुरुस्त रहे। कनीय अभियंता प्रभाष कुमार ने बताया कि अभी तक महज 25% ही काम हुआ है, 75% काम अभी बाकी है। जरूरत के हिसाब से कार्य अगले दिन किया जाएगा। जिसकी सूचना पूर्व में ही उपभोक्ताओं को दे दी जाएगी। मरम्मत कार्य में मुख्य रूप से रोहित सोनी, रवि कुमार, अक्षय कुमार, पप्पू कुमार, अशोक कुमार, नरसिंह सोनी, सूरज कुमार, अजय कुमार के अलावा सभी बिजली कर्मी शामिल थे।