Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक पर चार पहिया वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई जिसमें वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । बताया जाता है कि वाहन मालिक ने कार के इंजन से धुआं उठता देखा,जिसके बाद तत्काल गाड़ी रोक जांच पड़ताल की लेकिन शॉर्ट सर्किट अलग रूप ले रहा था । धीरे-धीरे आग में पूरे गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया इसके बाद गाड़ी जलकर खाक हो गई । सैर कर रहे स्थानीय लोगों ने तत्काल हजारीबाग के अग्निशमन विभाग को सूचित किया विभाग की टीम ने कंट्रोल रूम से एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा। जहां आग पर काबू पाया गया । अग्निशमन पदाधिकारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि गाड़ी में मोडिफिकेशन के कारण अमूमन यह आग लगती है वायर कट होने के कारण शॉर्ट सर्किट होता है और गाड़ी में इस तरह से आग पकड़ लेती है । लोगों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि गाड़ियां सुरक्षित रह सके और जान माल का भी नुकसान ना हो ।