eksandeshlive Desk
चतरा: चतरा कॉलेज छात्रा के इ.एऊ संभाग में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रो आर. पी. राय ने किया। इस दौरान अन्य विभाग अध्यक्ष का स्वागत भी किया गया। अतिथियों के स्वागत में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं इ.ए िविभाग के विभाग अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह एवं सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में इ.ए ि संभाग के शिक्षकों में प्रोफेसर प्रेम बसंत बाखला , प्रोफेसर चंदन कुमार सिंह, डॉक्टर प्रोफेसर कंचन सोय मूरूम , प्रोफेसर ग्लोरिया ग्रेस होरो, प्रोफेसर शोभा कुजूर, प्रोफेसर अमित कुमार सिंह एवं शिक्षेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। चतरा कॉलेज के अन्य विभाग से डा. मनीष दयाल , डा. मुकेश कुमार झा , प्रोफेसर विवेक आशीष बाखला, डा. एल्विन बाखला, प्रोफेसर अतुल अनुराग तिर्की उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शुभम कुमार, एवं श्रेया केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण प्रोफेसर प्रेम बसंत बाखला एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ग्लोरिया ग्रेस होरो ने किया। कार्यक्रम को रोचक बनाने को लेकर छत्राओ ने ईसा मसीह के जन्म से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया । विभागाध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षुओं को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए नव वर्ष की अग्रिम बधाईयां दी।