अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): चतरा जिला में पहली बार चतरा प्रेस क्लब का गठन किया जा रहा है। चतरा प्रेस क्लब भवन भी बन कर तैयार है। संवैधानिक रूप से चतरा जिला में पहली बार जिला स्तरीय प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है तथा इस चुनाव को लेकर जिला स्तरीय से लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों में काफी उत्सुकता देखा जा रहा है।प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पूरा दिन वरीय एवं नवीन पत्रकारों से गुलजार बना हुआ है। पत्रकार आ रहे हैं प्रपत्र खरीद रहे हैं तथा सदस्यता के लिए फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं।इसी कड़ी में मंगलवार को प्रतापपुर, टंडवा तथा अन्य प्रखंडों से अजय राज, संतोष मिश्रा, कुलदीप दास सहित दर्जनों पत्रकारों ने चतरा प्रेस क्लब के लिए सदस्यता फॉर्म भरकर जमा किए। सदस्यता अभियान के लिए बनी तदर्थ कमिटी सभी प्रपत्रों की बारीकी से अवलोकन कर रही है। तदर्थ कमिटी में जिला ब्यूरो तथा जिला स्तरीय कई पत्रकार शामिल हैं जिनमें सुनील कश्यप, बिपिन सिंह, अलख सिंह, रवि कुमार आदि हैं। सदस्यता प्रपत्र भरने के बाद सदस्यता समीक्षा समिति प्रपत्रों की जांच करेगी उसके उपरांत ही प्रेस क्लब के लिए सदस्यता संबंधित प्रमाणपत्र पत्रकारों को मिलेगी। इसके लिए सात सदस्सीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें नौशाद आलम, जुलकर नैन, ठाकुर धीरेंद्र, सूर्यकांत कमल, सुनील कश्यप, जितेंद्र तिवारी और चंद्रेश शर्मा शामिल आदि शामिल हैं।प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित है।