अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में रविवार को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के द्वारा किया गया। मौके पर सभी बीएलओ एवं बीएओ पर्यवेक्षक मौजूद थे।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 12डी रजिस्टर, मतदाता फार्म संख्या 6, एच एच सर्वे तथा हेडर पेज से संबंधित अन्य विषयों पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने उपस्थित सभी बीएलओ एवं बीएओ पर्यवेक्षकों को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ चुनाव एवं मतदान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
