Odisha Train Accident : ट्रेन हादसे पर UP के सीएम योगी आदित्यनाथ, मायावती और सलमान खान ने किया ट्वीट

Politics

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम दर्दनाक रेल हादसा हुआ. बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. यह टक्कर कितना भयावह था इसका अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं कि अभी तक 280 यात्रियों की मारे जाने की खबर है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, अब इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, यूपी  की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.

योगी ने ट्वीट कर ये लिखा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा “ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.”

मायावती ने ट्वीट कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. इसके अलावा उन्होंने मामले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने लिखा दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद. उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करे, बीएसपी की यह मांग.”  

सलमान खान ने जताया शोक

ओडिशा के बालासोर में हुए इस रेल हादसे पर बॉलीवुड के एक्टर सलमान ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा “दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों के परिवारों और घायलों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें.