डॉ सुजीत चौधरी को एशिया पैसिफिक एसोसिएशन आफ पीडियाट्रिक यूरोलॉजिस्ट का अध्यक्ष चुना गया

360° Ek Sandesh Live


2026 के लिए इंडियन एसोसिएशन आॅफ पीडियाट्रिक सर्जन्स के वार्षिक व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है।

सुनील वर्मा
रांची/ दिल्ली : नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में एफआरसीएस बाल रोग विशेषज्ञ और बाल रोबोटिक सर्जन डॉ. सुजीत चौधरी को सर्वसम्मति से सबसे प्रतिष्ठित एशिया पैसिफिक एसोसिएशन आफ पीडियाट्रिक यूरोलॉजिस्ट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान आदि सहित 25 से अधिक देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संघ है। यह नई दिल्ली में किए जा रहे क्लीनिकल और शैक्षणिक कार्यों की सराहना में एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय मान्यता है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में शिशुओं और बच्चों में सर्जरी के पूरे क्षेत्र में अग्रणी है। ज्ञात हो कि पिछले महीने में ही उन्हें सबसे प्रतिष्ठित अमेरिकी,यूरोपीय,एशिया प्रशांत जर्नल आॅफ पीडियाट्रिक यूरोलॉजी का संपादक भी नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय को यह पेशेवर सम्मान दिया गया है। वे प्रतिष्ठित रॉयल कॉलेज आफ सर्जन्स आफ इंग्लैंड एंड एडिनबर्ग के लिए नियुक्त सबसे कम उम्र के परीक्षकों में से एक रहे हैं और कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों और मंचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे संघ लोक सेवा आयोग के सलाहकार भी हैं और शिशुओं, बच्चों और उनके परिवारों के लिए तीन दशकों की उत्कृष्ट सेवा के सम्मान में, उन्हें वर्ष 2026 के लिए इंडियन एसोसिएशन आॅफ पीडियाट्रिक सर्जन्स के वार्षिक व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शिशुओं और बच्चों की सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करते हुए, उन्होंने लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी विकसित की है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है। यह बहुत गर्व की बात है क्योंकि वह बिहार और झारखंड के बेटे हैं और उस परिवार से हैं, जिन्होंने खनन इंजीनियरों के रूप में सार्वजनिक सेवा की है और पूरा जीवन कोल इंडिया और झारखंड के इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित किया है। उनके पिता एसके चौधरी पूर्व अध्यक्ष कोल इंडिया और बड़े भाई अजीत चौधरी पूर्व निदेशक तकनीकी कोल इंडिया ने अपना जीवन इस क्षेत्र में काम करते हुए बीताया है और शुरूआत से ही भारत में कुछ सबसे बड़ी खनन परियोजनाओं को विकसित किया है।

Spread the love