पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य अपना जेंडर चेंज करेगी. जेंडर चेंज कराने के बाद सुचेतना का नाम सुचेतन हो जाएगा. बता दें कि सुचेतना भट्टाचार्य, माकपा के कद्दावर नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी है. बता दें कि सुचेतना जल्द ही ऑपरेशन कराकर अपना जेंडर बदलेगी. जेंडर बदलने से पहले वो कानूनी सलाह भी ले रही है. वहीं, खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए वो डॉक्टरों और मनोचिकित्सकों से लगातार संपर्क में है. बता दें कि सुचेतना भट्टाचार्य 41 साल की है. सुचेतना कहती हैं कि वो शुरूआती दौर से ही खुद को लड़का जैसा महसूस करती थी.
बता दें कि बुद्धदेव भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 तक बंगाल के मुख्यमंत्री थे. 11 सालों तक उन्होंने राज्य का नेतृत्व किया है. उसके बाद प्रदेश की मुखिया ममता बनर्जी बनी जो अभी भी राज्य का नेतृत्व कर रही हैं. बुद्धदेव भट्टाचार्य अब बीमारी की वजहों से राजनीति से दूर हैं. वहीं, उनकी बेटी ने कहा कि मेरे परिवार का बैकग्राउंड राजनीति से रहा है तो ये खबर मीडिया में आना स्वाभाविक है. लेकिन यह मेरा निजी निर्णय है. इसमें मेरे परिवार को ना लाएं.
मां- बाप का मिलेगा साथ : सुचेतना
अपने जेंडर चेंज करने के निर्णय पर सुचेतना कहती हैं कि उम्मीद है इश निर्णय में मां-बाप का साथ मिलेगा. मैं सुरू से ही LGBTQ+ के सभाओं में जाती रही हूं. ऐसे में उनका हक उन्हें मिलना चाहिए. उनके अधिकारों के बारे में जाना है, उन्हें लड़ते देखा है. आगे भी उनके लिए आवाज उठाती रहूंगी.