Eksandeshlive Desk
रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में सरहुल पर्व आगामी 1 अप्रेल को मनाये जाने की तैयारी के लिए एक समीच्छा बैठक विश्वविद्यालय स्थित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में दिन दोपहर 1 बजे रखी गयी। इसमें सम्मानित अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) सत्यनारायण मुंडा, प्रो. (डॉ.) यू. सी. मेहता पद्मश्री मधु मंसुरी, पद्मश्री मुकुंद नायक आदि कई महान हस्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसमें व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सरहुल महोत्सव संपादन के लिए विभिन्न विभाग के शिक्षकों एवं शोधार्थी को कार्य की जिम्मेवारी दी गई।
बताते चलें कि विश्वविद्यालय परिसर में हर वर्ष सरहुल पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाते आया है। यह पूजा आगामी दिनांक दिन मंगलबार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के आखड़ा परिसर में संपन्न होगी। सरहुल पूजा के उपरांत सभी नौ विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरहल नृत्य-गीत की प्रस्तुति होगी। साथ ही सामुहिक नृत्य भी होगी। सरहुल पूजा के लिए डॉ. महेश भगत एवं डॉ. जुरन सिंग मानकी को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के कोर्डिनेटर डॉ. बिनोद कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी अच्छी एवं व्यवस्थित तरीके से सरहुल पर्व मनायेंगे। इसके लिए सभी विभाग के शिक्षकों एवं शोधार्थी को अपने कार्य एवं जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने की हिदायत दिए। इस अवसर पर कुड़मालि विभाग के डॉ. परमेश्वरी प्रसाद महतो, कुडुख के प्रो. रामदास उरांव के अलावे सभी विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थीगण उपस्थित थे।