Ketu Singh
भुरकुंडा/रामगढ़: सीसीएलकर्मी की पुत्री सह डीएवी स्कूल बरकाकाना 9वीं की छात्रा संस्कृति कुमारी ने 11 दिसंबर को डीएवी नेशनल र्स्पाेटस स्टेट लेवल बाक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर कोयलांचल का नाम रौशन किया है। पटेलनगर भुरकुंडा निवासी सीसीएलकर्मी सत्यनारायण ठाकुर एवं ज्योति देवी की पुत्री सह डीएवी बरकाकाना के 9वीं की छात्रा संस्कृति कुमारी ने डीएवी नेशनल र्स्पाेटस गर्ल्स के 46 किलो वेट के बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर संस्कृति का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। संस्कृति आगामी 2-3 दिसंबर को हरियाणा मेें आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेगी। संस्कृति की सफलता पर कोयलांचल भुरकुंडा वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।