Eksandeshlive Desk
सिल्ली: सिल्ली में डी ए वी स्कूल के बच्चों ने विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों से मिलकर क्रिसमस एवं नववर्ष की हस्तनिर्मित कार्ड और गिफ्ट दिए। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से ग्राम विकास विद्यालय के शिक्षकों, सिल्ली मैन रोड के कई समाजसेवियो, प्रतिष्ठानों के मालिकों, सिल्ली अस्पताल के चिकित्सको, सिल्ली थाना के सदस्यों समेत कई गणमान्य लोगों से मिलकर गिफ्ट दिए तथा बदले में बच्चों ने भी चाकलेट के रूप में रिटर्न गिफ्ट पाकर खुश हुए। मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षिका मोनालिसा सेनगुप्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देना है ताकि आने वाला वर्ष मंगलमय हो। इस दौरान विद्यालय के शिक्षिका लिली शर्मा, मोनालिसा सेनगुप्ता एवं स्वरूप दत्त उपस्थित थे।