बसिया में अवैध रूप से लदे 120 सखुआ बीम सहित ट्रक जब्त

Crime States

Eksandeshlive Desk
गुमला : शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर को लकड़ियों की अवैध परिवहन की गुप्त सूचना मिलने पर इसकी सूचना वन विभाग बसिया को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी वनपाल एवं वनरक्षियों द्वारा दो टीम का गठन किया गया। पहली टीम बसिया नाका के पास गस्ती करने में लगी रही तथा दूसरी टीम देवनदी के पास कोलेबिरा गुमला रास्त पर नजर बनाये हुए थी। सुबह करीब 8.00 बजे 12 चक्का ट्रक तिरपाल लगाये बिना रूके रफ्तार से भागने लगा। उक्त ट्रक का पीछा कर उसे लोंगा-कलिगा के बीच पकड़ लिया गया। ट्रक ड्राईवर चलता ट्रक छोड़ कर भागने में कामयाब रहा। उक्त ट्रक में सखुआ के लगभग 120 बीम एवं 03 नेम प्लेट मिले जिसमें अलग-अलग नम्बर मौजूद थे। उक्त ट्रक को सुरक्षित बसिया वन परिसर में रखा गया है तथा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।