देव शर्मा ने काँग्रेस सांसद से मिलकर उन्हें बोकारों के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बोकारो: युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा ने बोकारो के कई समस्याओं को लेकर काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह लोहरदग्गा से काँग्रेस सांसद सुखदेव भगत से मिले , देव ने सांसद को बताया कि एक तरफ़ जहाँ देश- दुनिया के लोग हमारे बोकारो को लौह नगरी के नाम से जानती हैं , वही हमारे बोकारो के युवा छोटी मोटी रोज़गार के लिए भी दर दर की ठोकर खा रहे हैं , बोकारो स्टील प्लांट , सीसीएल , ONGC, ESL, जिंदल समेत कई छोटी बड़ी कंपनी के अधिकारी अपने आप को झारखंड का मालिक और हम स्थानीय लोगों को नौकर समझने का काम कर रही हैं , माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 75% रोजगार में स्थानीय लोगों की प्राथमिकता देनें की बात को भी वो नहीं मानते हैं , जिससे स्थानीय लोगों में काफ़ी आक्रोश हैं जो कभी भी उग्र रूप ले सकती हैं , देव ने कहा जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी हैं तब से बड़े बड़े उद्योगपतियों द्वारा मजदूर और आम जनों का ख़ुलेआम शोषण हो रहा हैं , ऐसा लग रहा मानो देश को कुछ उद्दोगपती ही चला रहें हैं , श्री शर्मा ने कहा बीएसएल को पेरीफेरल डेवलपमेंट में विस्थापित गांवों की देख रेख करनी है, लेकिन इस फंड का दुरुपयोग हो रहा है , जिसके कारण आज विस्थापित गांव की स्थिति दयनीय है। वही शहर में क्वार्टरों की उपलब्धता होने के बावजूद विस्थापितों को क्वार्टर आबंटन में बीएसएल द्वारा कोताही बरती जा रही है। यहाँ के लोगों को समान काम का समान दाम भी नहीं मिल रहा हैं , माननीय सांसद ने देव की बातों को काफ़ी गंभीरता से सुना और यथासीघ्र समाधान के लिए पहल करने का भरोसा भी दिया .

Spread the love