16 साल से चल रहा जमीन का मामला को आपसी समझौता के द्वारा सुलझाया गया
रांची: आम जनता के समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को खेल गांव थाना परिसर में जन शिकायत समाधान केंद्र का आयोजन किया गया। जहां बीआईटी मेसरा ओपी,खेल गांव थाना व सदर थाना क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी गई। जिसमें 16 साल से चला आ रहा जमीन का मामला को आपसी समझौता के द्वारा सुलझा लिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त समाधान केंद्र में गाड़ी मौजा में खाता नंबर 136 प्लॉट नंबर 366 रकवा 7.5 कट्ठा जमीन को लेकर बांधगाड़ी निवासी आनंद खलखो व जुगल किशोर के बीच विवाद चल रहा था। दोनो पक्ष एसडीओ कोर्ट व एसएआर कोर्ट में पिछले 16 साल से चक्कर लगा कर रहे थे। थक हार कर आनंद खलखो ने खेल गांव थाना स्थित समाधान केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज कराई,उक्त मामले को बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय व सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने गंभीरता से लिया। उक्त दोनों अधिकारियों ने पक्ष व विपक्ष दोनो को बुलाकर मामले को आपसी तालमेल से सुलझा लिया गया,अब दोनो पक्ष खुश है। इस मामले में अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ही लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। सादर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि कोर्ट कचहरी से आम जनता का भला नहीं हो सकता। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं। मालूम हो कि उक्त शिकायत कर्ता ने पिछले वर्ष आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अपनी समस्या को लेकर शिकायत केंद्र आए थे। जिसका निराकरण आज कर लिया गया। मौके पर बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय,सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा,प्रभारी खेलगांव थाना प्रभारी अनिमानंद रोशन टोप्पो,सदर इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार,बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार,अंचल निरीक्षक मिखाईल माथु होरो,राजस्व उप निरीक्षक विकास कुमार सिन्हा,कृष्ण कुमार पुराण,अंचल अमीन अंजन देव सिंह के अलावे तीनों थाना के अधिकारी मौजूद थे।