लातेहार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 48 में से 11 मामलों का हुआ निष्‍पादन

360° Ek Sandesh Live


लातेहार: सदर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के रेल पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह , एसपी कुमार गौरव , एसडीपीओ सदर अरविंद कुमार , एसडीएम अजय कुमार रजक व लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने भाग लिया। रेल पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने लातेहार पुलिस की सराहना की और कहा कि यहां के पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य शिकायतों का समाधान करना है उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान के अधिकांश मामले जमीन विवाद से आ रहा है लोगों को इसके निपटरा के प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी नहीं रहता है। इस कार्यक्रम के माध्‍यम से लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दिया जा रहा है। एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है जो लोग लोगों के शिकायतों लिखकर नहीं ला पाये थे वे वहां पर अपने शिकायतों को लिखवा सकते है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना ।