Eksandeshlive Desk
बेरमो : सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के नए महाप्रबंधक रंजय सिंहा को महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने स्वागत किया। सभी एसीसी सदस्यों तथा अधिकारियों ने उत्पादन उत्पादकता को और बेहतर करने के लिए प्रबंधन को भरपूर सहयोग की बात कही। इस अवसर पर नए महाप्रबंधक ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करना कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। इस अवसर पर यूनियन नेता भीम महतो, विकास सिंह, विनय सिंह, जयनाथ मेहता, अविनाश सिंह, बैजनाथ महतो, गोवर्धन रविदास आदि मुख्य रूप से शामिल थे।