ड्रोन कैमरा के साथ एस पी उतरे सड़क पर, कई मुहल्ले में ड्रोन उड़ा कर किए सर्वेक्षण

360° Ek Sandesh Live Religious States

ANUJ PANDEY

CHATRA : दुर्गा पूजा को लेकर चतरा की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसकी कमान खुद चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन अपने हाथों में लेकर व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे हैं। एसपी राकेश रंजन ने साफ शब्दों में लोगों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है ,किसी भी छोटी बड़ी मामले की जानकारी की सूचना के लिए पुलिस द्वारा जारी नंबर पर खबर करें। पुलिस प्रशासन को सहयोग करे। इस दौरान एसपी शहर में लगाए गए कैमरे के नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर शहर के विभिन्न पूजा पंडाल का पैदल भ्रमण कर जायजा लिए। इस दौरान ड्रोन कैमरे से शहर के चप्पे चप्पे पर निगहबानी का भी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र ऊराव,सार्जेंट अरबिंद कुमार प्रशिक्षु डी एस पी वसीम रजा थाना प्रभारी शिवप्रकास कुमार अवर पुलिस निरीक्षक मनोज पाल विकाश पासवान के साथ शहर फ्लैग मार्च कर भी किया।