Eksandeshlive Desk
दुमका : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें एवं अंतिम चरण में झारखंड की हॉट सीट दुमका संसदीय सीट के लिए भी 1 जून को मतदान हुआ। पिछले दो-तीन दिन से जानलेवा गर्मी से परेशान लोगों ने सुबह-सुबह मतदान करना की सही समझा और प्राय: सभी मतदान केदो में मतदान की शुरूआत के साथ ही लंबी-लंबी करें लग चुकी थी। लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्सुक दिखे, यहां तक की विकलांग एवं असहाय बुजुर्गों के लिए भी प्रशासन के द्वारा विशेष उपाय किए गए थे जिससे ऐसे लोग भी मतदान केदो तक पहुंचे। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में कुल 112 मतदान केदो में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने की खबर है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस बार के मतदान के इस महापर्व में देखा गया कि लोग भय मुक्त होकर एवं अपने भावी संसद के गुण दोष का आकलन करते हुए मतदान किया। बहरहाल जनता जनार्दन का निर्णय ईवीएम में सील हो चुका है और दुमका संसदीय सीट से दो मुख्य दावेदार झारखंड मुक्ति मोर्चा से नलिन सोरेन एवं भाजपा से सीता सोरेन दोनों की किस्मत का फैसला 4 जून को हो जाएगा। तब तक सभी पार्टियां कयास लगाने में जुटी हुई है।