एक पेड़ मां के नाम अभियान में उपायुक्त ने किया पौधारोपण

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: समाहरणालय परिसर में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में पोषण 2.0 – राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन गुरुवार को किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त चंदन कुमार ने पौधारोपण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। माैके पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना और संतुलित आहार के महत्व को समझाना है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह मातृत्व और जीवन के पोषण का प्रतीक भी है।

इस अवसर पर बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत जिले भर में 2,48,967 विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से मोटापा कम करने के लिए चीनी, नमक और तेल का सीमित उपयोग, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, वृद्धि निगरानी, शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण तरीकों, एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण, पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देने और स्थानीय भोजन को आहार में शामिल करने जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं और आंगनबाड़ी सेविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अधिकारियों ने जिले में पोषण संबंधी जागरूकता को जन-आंदोलन का स्वरूप देने का संकल्प लिया।

Spread the love