एकजुटता के बल पर ही हक अधिकार के लिए संघर्ष कर सकते हैं: किशोरी राणा

360° Politics

EKSANDESHLIVE DESK
भुरकुंडा/रामगढ़: अखिल भारतीय विश्वकर्मा समन्यवय समिति की बैठक सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड नव फाउंडेशन के संरक्षक किशोरी राणा उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की मजबूती, एकजुटता, शिक्षा, संस्कार पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि किशोरी राणा ने कहा कि जब हम एकजुट होंगे तभी अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष कर सकते हैं। हमें समाज को मजबूत करने के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम करना होगा। जिससे अगली पीढी अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष कर सके। बैठक में आगामी 23 मार्च को पतरातू डैम में होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक को प्रेमनाथ विश्वकर्मा, डब्लू विश्वकर्मा, एसएन विश्वकर्मा, संजय शर्मा, ललन शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, गणेश राणा, लक्खी राणा ने भी संबोधित किया। बैठक में दर्जनो लोग मौजुद थें।