Ranchi: संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य मे श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान मे होली मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम मे संत श्री ने आज के अपने प्रवचन मे कहा की हिन्दुओं के महापर्व होली का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है होली।होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गुरु जी ने कहा कि अधर्म पर हर समय धर्म ही जीतता है धर्म भले थोड़ा परेशान होता है लेकिन अंत में धर्म की जीत होती है गुरु जी ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति पश्चिम सभ्यता की ओर जा रही है आज के हमारे बच्चे विदेशी रहन-सहन की ओर आकर्षित हो रहे हैं आज के समय में हमें बच्चों के बीच देशभक्ति का अलख जगाना चाहिए इसके बाद गुरुजी अंत में शिष्यों के साथ फूलों की होली खेली एवं आशीर्वाद दिया गुरु जी ने कहा कि होली का महत्व भक्त पहलाद के भक्ति के ऊपर आधारित है भक्त पहलाद के पिता हिरण्यकश्यप भक्त प्रहलाद को अपनी पूजा करने के लिए कहता था लेकिन पहलाद श्री कृष्ण भक्ति में लीन थे वह अपनी बहन के द्वारा पहलाद को अग्नि मे जला कर मारना चाहता था लेकिन उसकी बहन जलकर मर गई और भगवान ने भक्त पहलाद को बचा लिया इसलिए कहा गया है कि भक्ति से कोई बड़ा पूजा नहीं है। गुरुजी स्वामी सदानंद जी महाराज सुबह रायगढ़ से चलकर 10 सुंदरगढ़ उड़ीसा पहुचे फिर सुन्दरगढ से सड़क मार्ग के द्वारा परमहंस भागवत भास्कर संत शिरोमणि डॉक्टर श्री श्री 108 श्री सदानन्द जी महाराज जी एवं गीता प्रवचन कर्ता शास्त्री रविकांत राय भी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एव नंदकिशोर चौधरी के साथ सुन्दरगढ से चलकर संध्या 4:00 बजे राँची संस्था निर्माणाधीन मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवाधाम आश्रम के प्रांगण मे (श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर) पुंदाग T.O.P. के पीछे, पुंदाग, राँची पहुंचे। गुरुजी सदानंद जी महाराज के रांची पहुंचने पर उनके शिष्यों के द्वारा गुरु जी को चंदन वंदन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात गुरुजी एवं गीता प्रवचन कर्ता रविकांत राय भी गुरु महाराज के साथ रेलमार्ग द्वारा पटना के लिए प्रस्थान किये। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी उपाध्यक्ष निर्मल जालान,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, ननद किशोर पाटोदिया बिष्णु सोनी,नन्द किशोर चौधरी, सुरेश चौधरी,बिजय अग्रवाल, नवल अग्रवाल,अनुप अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी,पुर्णमल सर्राफ,सज्जन पाडिया,सुरेश चौधरी,वेकट गाडोदिया,सुरेश अग्रवाल,सुरेश भगत, दिलीप अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल,प्रमिला पुरोहित,बिमला जालान, शोभा जालान,सरिता अग्रवाल,कविता गाड़ोदिया, शिला मुरारका,सुनीता अग्रवाल,सरीता अग्रवाल,पुनम अग्रवाल,अंशुल अग्रवाल इनके अलावा भी संस्था के बहुत से महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे
यह सभी जनकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी।