Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा : कौन जानता था कि घर से निकलने के कुछ देर के बाद ही मौत अपनी आगोश में ले लेगी। बरमसिया पंचायत के धनबाद ग्राम निवासी नईमुद्दीन अंसारी पिता स्वर्गीय बाबू मियां के साथ किस्मत ने आज ऐसा ही खेल खेला। नईमुद्दीन अंसारी अपने बैलों को लेकर साप्ताहिक सरसडंगाल हाट में व्यापार के लिए दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क से जा रहा था की मोहुल पहाड़ी के जोड़ा होटल के समीप दुमका की ओर से आ रहे एक तीव्र रफ्तार एलपी ट्रक( BR10 GA- 9833) ने नईमुद्दीन अंसारी एवं दो बैलों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे कुचलकर बैलों की तत्काल मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नईमुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग खड़ा हुआ एवं भागने के क्रम में शिकारीपाड़ा कॉलेज पार करने के बाद होटल के पास एक पेड़ पर टक्कर मार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक एवं चालक को अपने गिरफ्त में ले लिया है।