Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: शनिवार को एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में प्राचार्य जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में सीसीए प्रभारी शितेश कुमार पाठक व आरती कुमारी द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत मतदान जागरूकता व मदर्स डे पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें चारों सदनों के 48 बच्चों ने भाग लिया। मतदान जागरूकता का विचार लोगों को मतदान के महत्व को समझने में मदद करना है। मतदाताओं के लिए अपनी सरकार को नियंत्रित करने के लिए मतदान एक महत्वपूर्ण तरीका है। जागरूकता हर कोई चाहता है तथा ऐसा लोकतंत्र जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रतिनिधित्वपूर्ण हो। विद्यार्थियों में अभी से ही मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा दसवीं के बच्चों के मध्य मतदान जागरूकता से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चारों सदनों के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पलक सिंह व समूह ने प्रथम, चैताली व समूह ने द्वितीय तथा सुशीला व समूह तथा अर्पण व समूह में तृतीय स्थान अर्जित किया। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के मध्य मदर्स डे पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पल्लवी व समूह तथा श्री लक्ष्मी व समूह में प्रथम, अनुज मिंज व समूह ने द्वितीय तथा अनन्या व समूह में तृतीय स्थान अर्जित किया। इन प्रतियोगिताओं में मीता वसु व श्रवण कुमार पाठक निर्णायक बने।