sunil Verma
रांची: सीएमपीडीआई के सीटू कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस अवसर पर एनसीओईए (सीटू) के महामंत्री आर0पी0 सिंह ने दीपांकर कुंवर को यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया और भविष्य में और बेहतर करने की कामना की। इस अवसर पर वर्तमान में कोल इंडिया के मौजूदा हालात के बारे में चर्चा की। इस समारोह में डब्ल्यूसीएल-नागपुर में आयोजित कोल इंडिया अंतर कम्पनी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सीएमपीडीआई के दीपांकर कुंवर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मौके पर का समीर विश्वास, निताय घोष, राजेश सिन्हा, प्रलय भट्टाचार्यी, विनोद सिंह सहित सीएमपीडीआई (मुख्यालय) एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के यूनियन के तमाम सदस्य सम्मान समारोह में उपस्थित थे।