एनटीपीसी ने जुगरा में स्वास्थ्य कैंप लगाया 167 मरीजों का किया इलाज

360° Ek Sandesh Live

थूक से सतुवा सांद रही है एनटीपीसी कंपनी

बडकागांव : देहात में एक कहावत है थूक से सत्तूवा सादना इसका अर्थ होता है कंजूसी की पराकाष्ठा ’ ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एनटीपीसी जिसके सर पर महारत्न कंपनी का ताज है वह इस क्षेत्र में एक कुर्सी और एक टेबल लगाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती है , यह तस्वीर अपने आप में गर्वपूर्ण नहीं बल्कि शर्मनाक है , जिस क्षेत्र में एनटीपीसी का बड़े पैमाने पर कोल खनन परियोजना चल रही हो , जहाँ से कंपनी अरबों रूपया कमा रही हो, उस क्षेत्र के लोग एनटीपीसी के द्वारा एक शानदार अस्पताल की उम्मीद रखते हैं, लेकिन एनटीपीसी स्वास्थ्य शिविर के नाम पर लोगों को बेवकूफ ही नहीं बल्कि शर्मिंदा भी कर रही है ’ खैर आपको बता दें , कि जुगरा अंबेडकर आश्रम के सामने एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें हजारीबाग के प्रसिद्ध डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार एवं डॉक्टर निधि कुमारी के द्वारा मरीजो का इलाज एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया । मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से व्यवस्थापक पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम ने किया । । डॉ सिद्धार्थ कुमार ने कहा इस मौसम में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।।मेडिकल टीम स्टाप वीरेंद्र कुमार, फूलासो कुमारी ,बजरंगी कुमार, पुतुल कुमार, संजय कुमार दास ,अनिल साव, राम विलास साव, करण शेखर, वार्ड सदस्य तिशवा देवी, दिव्या रानी, अजय कुमार, अमरजीत रविदास,राजू सोनी के अलावा अन्य उपस्थित थे ।