एसएस मेमोरियल महाविद्यालय में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: गुरुवार को एसएस मेमोरियल महाविद्यालय रांची के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा सर के मार्गदर्शन में कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वक्षता ही सेवा है योजना के तहत आज बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक के बिद्यार्थी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। प्रतियोगिता में चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज इकाई के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.रंजीत कुमार चौधरी व डॉ रीना कुमारी के निर्देशन में हुआ जिसमें सभी बच्चों द्वारा अपनी क्षमता,योग्यता, निपुणता और कौशलता का परिचय देकर राष्ट्रीय सेवा योजना में अपनी भागीदारी निभाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना में महाविद्यालय स्तर पर स्नातक और स्नातकोत्तस्नातकोत् के युवाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता करना आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। जो आदर्श नागरिक बनने के लिए मददगार होगा। जो छात्र जीवन के लिए अत्‍यंत आवश्‍यक है। आज के स्वच्छता कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.बीपी बर्मा, प्रो.राजेश कुजुर, डॉ.समर सिंह, डॉ.रंजीत कुमार चौधरी, डॉ.रीना कुमारी, डॉ.मुकेश ऊरांव, डॉ.त्रिभुवन साही, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ. राजश्री इंदवार, डॉ.उषा किड़ो, डॉ मुकेश ऊराव, डॉ.लक्ष्मी कुमारी, डॉ सुबास साहु, डॉ कन्हैया लाल,डॉ ऐनके सिन्हा सहित सभी प्राध्यापक व गैर शैक्षिक कर्मी मौजूद रहे।