एयरपोर्ट की जमीन को लेकर रक्षा मंत्री से मिले सांसद सेठ

360° Ek Sandesh Live

sunil

रांची : भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची के विस्तारीकरणकरण के मुद्दे को लेकर आ रही समस्या के समाधान हेतु सांसद श्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि रांची एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है। इसके लिए रांची एयरपोर्ट के पास अपनी जमीन है। वर्ष 2007-8 में लगभग 123 एकड़ जमीन का म्यूटेशन एयरपोर्ट के नाम से किया हुआ है। वर्तमान समय में इस जमीन को भारतीय सेना भी अपने रिकार्ड की जमीन बता रही है। सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि यह दो मंत्रालयों के बीच का मामला है। इस मामले में आपके हस्तक्षेप की आवश्यकता है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले के समाधान का अनुरोध किया है ताकि एयरपोर्ट का समुचित विकास हो सके। रांची एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है परंतु जमीन का क्लीयरेंस नहीं होने के कारण यह मामला विगत कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। एयरपोर्ट ने 123 एकड़ जमीन को अपना बताते हुए इसे दाखिल खारिज भी करवा लिया परंतु जमीन पर भारतीय सेना के द्वारा भी दावा किया जा रहा है। ऐसे में यह मामला अधर में लटका हुआ है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरे मामले से सांसद को अवगत कराया। इसी आलोक में सांसद ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिलकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से सुनना है और इसके समाधान हेतु सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही है।