Eksandeshlive Desk
बेरमो : फूसरो नगर परिषद के पटेल नगर ,शास्त्री नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति के धरोहर राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने महाराणा प्रताप के आदर्शो का अनुसरण करने और राष्ट्र के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। महाराणा प्रताप के मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव, शौर्य, पराक्रम, वीरता, स्वाभिमान और सतत संघर्ष के आदर्शों को आत्मसात कर प्रेरणा लेने का आह्वान किया।भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, फुसरो नगर परिषद के
पूर्व चेयरमैन बंसत सिंह, संत सिंह, बीएमएस नेता अरूण सिंह, पंकज पांडेय, दिनेश सिंह, विवेक पाठक, भरत वर्मा, कैलाश ठाकुर ने महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। साथ ही उनकी कृतियों पर चर्चा करते हुए उनके मार्ग पर चने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा के पूर्व फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ने किया। मौके पर प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, कोल व्यवसाई अभय कुमार सिंह, कौटिल्य महापरिवार के बृज बिहारी पांडेय, अरुण कुमार, शंकर गोयल, शंकर सिंहा, कन्हैया कुमार,अभय कुमार सिंह, विवेक पाठक, शिवम सिंह, विमलेश सिंह,राम कुमार, अश्विन मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, ओम प्रकाश राजा, नवल किशोर सिंह, विजय साव, एसपी वर्मा, शंभू प्रसाद, अभिषेक कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, ओम प्रकाश राजा आदि लोग मौजूद थे।