गृहमंत्री शाह ने निमियाघाट थाना प्रभारी को राष्ट्रीय अवार्ड से किया सम्मानित

360° Crime

Kamesh Thakur

गिरिडीह/रांची: गृहमंत्री शाह ने राष्ट्रीय स्तर पर देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। शुक्रवार को भूवनेश्वर स्थित कन्वेंशन सेन्टर, लोकसेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में निमियाघाट थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि यह अवार्ड आम जनता से पुलिस का व्यवहार, थाने की साफ सफाई शिकायतकत्ताओं के लिए सुविधाओ पुलिस कर्मियों के लिए फिटनेस की सुविधाए, दिव्यांगों के लिए रैम्प की सुविधा, सीसीटीभी और फायर सेफ्टी की व्यवस्था आदि मानकों पर खरा उतरने हेतु प्रदान किया गया।
यह अवार्ड प्रत्तिवर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा उपरोक्त मानकों के आधार पर देश के सर्वश्रेष्ठ थानाओं को दिया जाता है। इसी आधार पर झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिलान्तर्गत निनियाघाट थाना को तीन थानाओं में से सर्वश्रेष्ठ थाना होने का गौरव प्राप्त हुआ है।