गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सली मुक्त कराया : डीसी शेखर जमुआर

States

Eksandeshlive Desk

गढ़वा : गढ़वा सीआरपीएफ 172 बटालियन की स्थापना दिवस समारोह कल्याणपुर स्थित कैंप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला जज राजेश शरण सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल, डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, सार्जेंट मेजर नुपेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मौके पर डीसी ने कहा कि सीआरपीएफ 172 बटालियन की मदद से गढ़वा में नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। नक्सली का गढ़ कहे जाने वाला बूढ़ा पहाड़ को नक्सली मुक्त कराया गया। आज बूढ़ा पहाड़ जैसे लोगों में लोग निर्भीक होकर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ का जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि गढ़वा को कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जा रहा था। लेकिन गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ ने एक समन्वय स्थापित करते हुए नक्सली मुक्त बनाने की दिशा में काम किया। यही वजह है कि आज गढ़वा से नक्सली पूरी तरह से खत्म हो गए हैं।

मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, वनांचल डेंटल कॉलेज के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जवान उपस्थित थे।