Eksandeshlive Desk
घाघरा/गुमला : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र ग्राम चपका जतरा टोंगरी स्थित स्वयंभु शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया। पुलिस ने छानबीन कर कठोर कार्यवाई का दिया। भरोसा चपका जतरा टोंगरी स्थित स्वयंभू शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना सोमवार के दिन के 2:30 बजे घाघरा थाना को ग्रामीणों द्वारा दी गयी। इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि जतरा टोंगरी में स्वयंभु शिवलिंग स्थापित था।वही आज दोपहर वक्त जब लोग टोंगरी की ओर से पार हो रहे थे। तो देखा की शिवलिंग नहीं है। काफी खोजबीन भी किया गया। जिसके बाद पता चला की शिवलिंग टोंगरी से दूर फेका गया है। जो उक्त शिवलिंग स्थल से 100 फिट दुरी पर निचे जमीन में मिला। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जो भी लोग इस कृत्य में शामिल होंगे वैसे लोगों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त स्थल के पास देर शाम होते ही कई लोग वहां पहुंचकर नशा पान करते हैं जिस पर पुलिस ने कहा कि पेट्रोलिंग व्यवस्था और बढ़ाई जाएगी।