घाघरा एवं विशुनपुर में छात्राओं ने अपने परिजनों के लिए लिखा पोस्ट कार्ड, दिए मतदाता जागरूकता के संदेश 

Education States

Eksandeshlive Desk

गुमला : आज स्वीप गतिविधि के तहत विशुनपुर एवं घाघरा प्रखंड के कस्तूरबागांधी बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपने अभिभावकों को 13 मई को जिले में होने वाले मतदान दिवस के दिन मतदान देने के प्रति किया प्रेरित। इससे पूर्व सिसई एवं भरनो के कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने भी अपने अभिभावकों को पोस्ट कार्ड के माध्यम से मतदान करने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कक्षा 9वी एवं 10वी के छात्राओं को शामिल किया गया एवं सभी छात्राओं ने अपने अभिभावकों को पोस्ट कार्ड लिखा जिसके पश्चात छात्राओं ने मतदान हेतु शपत भी ग्रहण की। छात्राओं ने कहा कि वे अपने अभिभावकों एवं परिचितों को मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित करेंगे। आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं के द्वारा अपने परिजनों के लिए पोस्ट कार्ड लिख कर भेजना निः संदेह उनके अभिभावकों को वोट करने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगी। 2 दिनों के अंदर लगभग 400 छात्राओं के द्वारा पोस्ट कार्ड लिखा गया। 

उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य भूमिका स्वीप कोषांग के फिरदोष, राजेश कुमार पोद्दार, सुनील कुमार आदि की रही एवं इनके द्वारा विद्यालयों का दौरा करते हुए विद्यार्थियों के बीच जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।