अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा) :बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड-बिहार सीमा पर शराब तस्करों के खिलाफ प्रतापपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर इंटर स्टेट चेकपोस्ट गजवा पुलिस पिकेट के पास से पुलिस ने वाहनों की तलाशी के दौरान 125 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है।शराब तस्कर एक मोटरसाइकिल पर बोरी में देसी शराब भर कर बिहार की ओर ले जा रहा था। हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा।इस बारे में थानाप्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम को चकमा देकर बाइक छोड़कर भाग गया। गजवा पुलिस पिकेट की टीम फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश में जुटी हुई है।गौरतलब है कि बुधवार को ही प्रतापपुर पुलिस ने एक अन्य शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बावजूद तस्कर लगातार झारखंड-बिहार सीमा पर शराब तस्करी की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस जब्त की गई शराब और मोटरसाइकिल को थाने ले आई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
