ग्रामीणों को किया गया जागरूक

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

सरायकेला/खरसावा: सरायकेला खरसावा पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है।इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा ।

इस अभियान के तहत आज ईचागढ़ थाना अंतर्गत ग्रा० – लेपा टांड़ के पंचायत सचिवालय में स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्यों, आंगनबाडी सेविकाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच कुचाई थाना अन्तर्गत चम्पद गांव, दलभंगा ओपी अंतर्गत , नीमडीह एवं सेमरपानी गांव और सेमरपानी स्कूल के विद्यार्थियों को,खरसावां थाना अन्तर्गत कुम्हारसाई गांव चौका थाना अन्तर्गत खूंटी बाजार में स्थानीय लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Spread the love