साहिबगंज: पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में नगर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 06/24 दिनांक 16 जनवरी 2024 को षड्यंत्र कर गलत बेवुनियाद दर्ज मुकदमा कर विनोद कुमार पांडे को फसाने को लेकर ग्रामीणगण ने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को आवेदन देते हुए न्याय का गुहार लगाया है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि नगर थाना साहिबगंज के वीणा देवी (काल्पनिक नाम) के द्वारा साजिश एवं षड्यंत्र कर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के मिली भगत से बेवुनियाद एवं झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि इसके पूर्व विनोद कुमार पांडे, साकिन ओझा टोली पुरानी साहिबगंज निवासी के ऊपर कोई मुकदमा नहीं है। वहीं विनोद को नगर थाना प्रभारी के द्वारा 16 जनवरी 2024 को थाना पर बुलाने के बाद कांड दर्ज कर गलत नियत पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जेल भेज दिया गया, जो की बिल्कुल निर्दोष आदमी विनोद के साथ अन्याय है। वही सभी ग्रामीणगण मिलकर नगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए एवं इस केस के अनुसंधान पदाधिकारी को हटाते हुए जिले के किसी अन्यत्र पदाधिकारी से जांच कर विनोद कुमार पांडे के साथ न्याय करने की गुहार लगाया है।