गुमला में पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk
गुमला : गुमला एसपी हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने कामडारा थाना क्षेत्र के रामतुल्या जंगल में दबिश देकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य माडु टोपनो उर्फ सहाय टोपनो उर्फ संदीप बारला को एक देशी पिस्तौल, दो 8 एम एम जिन्दा गोली एवं संगठन का पर्चा के साथ गिरफ्तार किया है। गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि 4 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र के रामतुल्या जंगल में कुछ उग्रवादी संगठन के लोगों को लगातार देखा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई थी जिसमें कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार पु,अ,नि, अनुज कुमार,हेमराज कुमार, सुरज कुमार यादव एवं सैट के जवानों ने उपरोक्त जंगल में दबिश दी। पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे। जिसमें एक उग्रवादी पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य हैं एवं संगठन के लिए लड़कों की तलाश कर रहा था। साथ ही वह कामडारा थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर चल रहें विकास कार्यों से लेवी मांगने एवं पुलिस की गतिविधियों को पीएलएफआई संगठन तक पहुंचाने का काम किया करता है।